Tuesday, Nov 11 2025 | Time 10:52 Hrs(IST)
बिजनेस


वेदांता ने दूसरी तिमाही में बनाया एल्युमीनियम, जस्ता उत्पादन का नया रिकार्ड

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) वेदांता लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने वर्तमान वित्त वर्ष 2025- 26 की दूसरी तिमाही के दौरान एल्युमीनियम, एल्युमिना, जस्ते के उत्पादन के नये तिमाही रिकार्ड बनाये हैं। इस दौरान कंपनी ने नयी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता भी चालू की है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार उसने इस वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.53 लाख टन एल्युमिना उत्पादन के साथ अपना अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही उत्पादन दर्ज किया। यह एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा है कि यह रिकार्ड लांजीगढ़ रिफ़ाइनरी के प्रदेर्शन में निरंतर वृद्धि और दक्षता में सुधार का परिणाम है। आलोच्य तिमाही में एल्युमीनियम उत्पादन का 6.17 लाख टन का नया रिकॉर्ड बना जो मज़बूत परिचालन को दर्शाता है।
वेदांता समूह की जस्ता उत्पादक कंपनी जिंक इंडिया में खनिज धातु का उत्पादन दूसरी तिमाही में 2.58 लाख टन के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया। समूह की जिंक इंटरनेशनल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसका खनिज धातु उत्पादन 60,000 टन रहा, जो साल-दर-साल 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि जिंक इंटरनेशनल के उत्पादन की मात्रा और गुणवत्ता दोनों अच्छी रही।
तिमाही के दौरान पिग आयरन का उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 2.38 लाख टन हो गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। ब्लास्ट फर्नेस परिचालन में आई रुकावटों को दूर करने से पिग आयरन के उत्पादन का बल मिला।
आलोच्य तिमाही में समूह की बिजली उत्पादन क्षमता का विस्तार एक प्रमुख आकर्षण रहा। मीनाक्षी चरण-दा (700 मेगावाट) और एथेना इकाई-1 (600 मेगावाट) का परिचालन शुरू हो गया। ये दोनों इकाइयों पूरी तरह से चालू हैं। इससे कंपनी के परिचालनों के लिए बिजली की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।
मनोहर, मधुकांत
वार्ता
More News

सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों, कृषि संघों के साथ की बजट पूर्व बैठकें

10 Nov 2025 | 9:54 PM

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वर्ष 2026-27 के बजट प्रस्तावों की तैयारियों सिलसिले में सोमवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और किसान संघों तथा कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ दो अलग अलग बैठकें की।.

see more..

बीएलएस ई-सर्विसेज को दूसरी तिमाही में 276 करोड़ रुपये की आय

10 Nov 2025 | 8:33 PM

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) प्रौद्योगिकी-सक्षम डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान 226.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 276.0 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की। इसमें कंपनी ने 18.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। .

see more..

वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में 5,524 करोड़ रुपये का नुकसान

10 Nov 2025 | 8:17 PM

मुंबई, 10 नवंबर (वार्ता) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5,524 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। .

see more..

भारतीय कंपनियों का देश के बाहर प्रत्यक्ष निवेश अक्टूबर में 17 फीसदी घटा

10 Nov 2025 | 7:30 PM

मुंबई, 10 नवंबर (वार्ता) भारतीय कंपनियों का देश के बाहर प्रत्यक्ष निवेश (ओएफडीआई) अक्टूबर में सालाना आधार पर 16.56 प्रतिशत घटकर 314.10 करोड़ डॉलर रह गया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बताया कि इक्विटी में ओएफडीआई 132.85 प्रतिशत बढ़कर 185.29 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि ऋण में निवेश 44.10 फीसदी घटकर 73.87 करोड़ डॉलर रह गयी।
साथ ही, भारतीय निवेशकों ने गारंटी के माध्यम से 54.94 करोड़ रुपये का निवेश किया जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 66.65 प्रतिशत कम है।
अजीत, मधुकांत
वार्ता.

see more..

वित्त क्षेत्र में डिजिटलीकरण बड़ा परिवर्तन कर रहा है- एस. ए. दवे

10 Nov 2025 | 7:28 PM

मुंबई , 10 नवंबर (वार्ता) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) के पूर्व अध्यक्ष और मुंबई स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एण्ड पब्लिक पॉलिसी ( एमएसईपीपी) के पूर्व छात्र डॉ. एस. ए. दवे ने सोमवार को कहा कि वित्त क्षेत्र में डिजिटलीकरण बड़ा परिवर्तन और सुविधा उत्पन्न कर रहा है और इस परिवर्तन को जिम्मेदारी से निर्देशित करने के लिए शिक्षा और उद्योग जगत तथा नीति निर्माताओं के बीच सहयोग जरूरी है। .

see more..