राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Feb 20 2024 11:22AM डॉन 3 में कियारा आडवाणी की एंट्रीमुंबई, 20 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की डॉन 3 में एंट्री हो गयी है। बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म डॉन 3 बना रहे हैं। डॉन 3 में रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका होगी। डॉन 3 में कियारा आडवाणी की एंट्री हो गयी है।कियारा आडवाणी की कास्टिंग को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गयी है। कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर को डॉन 3 के लिये कियारा परफेक्ट लगी। डॉन 3 की कास्टिंग नए सिरे से की गई है। रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है, वहीं अब कियारा आडवाणी प्रियंका चोपड़ा की जगह ले ली है। क्राइम थ्रिलर डॉन 3 में कियारा ,रोमा का किरदार निभायेंगी।प्रेमवार्ता