राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Feb 20 2024 8:09PM रणवीर सिंह ने बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स में दीपिका के लुक की तारीफ कीमुंबई, 20 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिह ने बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लुक की तारीफ की है। इंटरनेशनल फोटोग्राफर क्रेग विलियम्स ने बाफ्टा अवार्ड्स की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जहां दीपिका डेविड बेकहम और दुआ लीपा जैसे सितारों के साथ बतौर प्रेजेंटर शामिल हुईं थी। रणवीर सिंह इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, दीपिका का इतना खूबसूरत शॉट, लव इट।इसके बाद रणवीर ने दीपिका की प्रोफाइल पर जाकर इवेंट के फर्स्ट लुक को स्पार्कल इमोजी दिए। बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स के लिए दीपिका पाादुकोण ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची की सिल्वर साड़ी को चुना था। प्रेमवार्ता