Sunday, Jul 20 2025 | Time 18:22 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बाबिल खान अपने जन्मदिन पर आगामी प्रोजेक्ट के लिए कर रहे हैं डबिंग

मुंबई, 15 मई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता बाबिल खान अपने जन्मदिन पर आगामी प्रोजेक्ट के लिए डबिंग कर रहे हैं।
क़ला, फ्राइडे नाइट प्लान और द रेलवे मैन जैसी प्रशंसित परियोजनाओं में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध अभिनेता बाबिल खान आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। छुट्टी लेने के बजाय, बाबिल इस अवसर को कुछ ऐसा करके मना रहे हैं जो उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद है, काम करना।इस साल, बाबिल ने अपना ख़ास दिन डबिंग स्टूडियो में बिताने का फ़ैसला किया है, जहाँ वह अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
बाबिल के लिए, काम करके जन्मदिन मनाना सिर्फ़ अपने पेशे के प्रति प्रतिबद्धता से कहीं बढ़कर है। यह उन्हें मिले अवसरों और अपने दर्शकों से मिले प्यार के लिए उनकी गहरी कृतज्ञता का प्रतीक है। बाबिल का अपने जन्मदिन पर काम करने का फ़ैसला उनकी कार्य नीति और समर्पण के बारे में बहुत कुछ बताता है।
प्रेम
वार्ता