राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 17 2024 3:09PM सावी का ट्रेलर 21 मई को होगा रिलीजमुंबई, 17 मई (वार्ता)अभिनय देव निर्देशित, दिव्या खोसला अभिनीत 'सावी' का ट्रेलर 21 मई रिलीज़ होगा। अभिनय देव निर्देशित सावी- ए ब्लडी हाउसवाइफ फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अभिनय देव के निर्देशन में बनी फिल्म सावी में दिव्या खोसला, हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर की अहम भूमिका है।फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में की गई है। 21 मई को फिल्म सावी का ट्रेलर रिलीज होगा।फिल्म सावी 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।प्रेमवार्ता