Tuesday, Nov 18 2025 | Time 12:46 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


65 वर्ष के हुये संजय दत्त

मुंबई, 29 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्त आज 65 वर्ष के हो गये।
29 जुलाई 1959 को मुंबई में जन्में संजय दत्त को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता सुनील दत्त अभिनेता और मां नरगिस जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री थी। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण संजय दत्त अक्सर अपनी माता-पिता के साथ शूटिंग देखने जाया करते थे। इस वजह से उनका भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेता बनने के ख्वाब देखने लगे।संजय दत्त ने बतौर बाल कलाकार अपने सिने करियर की शुरूआत अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म रेशमा और शेरा से की।
बतौर अभिनेता उन्होंने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म रॉकी से की। दमदार निर्देशन पटकथा और गीत-संगीत के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। वर्ष 1982 मे संजय दत्त को निर्माता -निर्देशक सुभाष घई की फिल्म विधाता में काम करने का अवसर मिला।
यूं तो पूरी फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार, संजीव कुमार और शम्मी कपूर जैसे नामचीन अभिनेताओं के इर्द गिर्द घूमती थी लेकिन संजय दत्त ने फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका में दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 1982 से 1986 तक का वक्त संजय दत्त के सिने कैरियर के लिये बुरा साबित हुआ।
इस दौरान उनकी जानी आइ लव यू, मै आवारा हूं , बेकरार, मेरा फैसला, जमीन आसमान , दो दिलो की दास्तान, मेरा हक और जीवा जैसी कई फिल्में बॉक्स आफिस पर असफल हो गयी। हालांकि, वर्ष 1985 में प्रदर्शित फिल्म जान की बाजी टिकट खिड़की पर औसत कारोबार करने में सफल रही।
संजय दत्त की किस्मत का सितारा वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म नाम से चमका। यूं तो यह फिल्म राजेन्द्र कुमार ने अपने पुत्र कुमार गौरव को फिल्म इडस्ट्री में दोबारा स्थापित करने के लिये बनायी थी। लेकिन फिल्म में संजय दत्त की भूमिका को दर्शकों द्वारा ज्यादा पसंद किया गया। फिल्म की सफलता के साथ ही संजय दत्त एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खोई हुयी पहचान बनाने में कामयाब हो गये। फिल्म नाम की सफलता के बाद संजय दत्त की छवि एंग्री यंग मैन स्टार के रूप में बन गयी । इस फिल्म के बाद निर्माता-निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में संजय दत्त की इसी छवि को भुनाया।इन फिल्मों में जीते है शान से, खतरो के खिलाड़ी, ताकतवर, हथियार, इलाका, जहरीले, क्रोध और खतरनाक जैसी फिल्में शामिल है ।
प्रेम
जारी वार्ता
More News

महाराष्ट्र: भाजपा ने मॉब लिंचिंग मामले में आरोपी राकांपा नेता को पार्टी में शामिल करने के फैसले पर लगाई रोक

18 Nov 2025 | 12:33 AM

मुंबई, 17 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज देर शाम पालघर के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता काशीनाथ चौधरी को पार्टी में शामिल करने के अपने पहले के फैसले पर रोक लगा दी। काशीनाथ चौधरी पर 2020 में दो हिंदू साधुओं की मॉब लिंचिंग में शामिल होने का आरोप है।.

see more..

स्कूल कैंटीन में समोसा खाने के बाद पाँच छात्र अस्पताल में भर्ती

17 Nov 2025 | 11:33 PM

मुंबई, 17 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मुंबई में घाटकोपर स्थित एक निजी स्कूल के पाँच छात्रों को स्कूल कैंटीन से समोसा खाने के बाद संदिग्ध फ़ूड पॉइज़निंग के लक्षण दिखाई देने पर सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना घाटकोपर पश्चिम के इंद्रा नगर में साईनाथ रोड स्थित केवीके स्कूल में दोपहर लगभग 2:15 बजे हुई।.

see more..

धुले जिले के आदिवासी छात्रावास में नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या की

17 Nov 2025 | 11:23 PM

धुले, 17 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में धुले में पिंपलनेर कस्बे के एकलव्य सरकारी आदिवासी छात्रावास के शौचालय में प्रथम वर्ष की एक नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। हालाँकि, उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है जिससे यह पता चले कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

see more..

आदिवासी समाज की गर्भवती महिला ने कांवर में जन्मा बच्चा, लिव इन रिलेशनशिप के कारण मेडिकल रिकॉर्ड नहीं बना था

17 Nov 2025 | 10:50 PM

अंबिकापुर, 17 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ में सरगुजा संभाग के दूरस्थ क्षेत्र मैनपाट के तराई ग्राम कदनई में एक बार फिर बुनियादी सड़क सुविधा के अभाव ने प्रशासनिक दावों की हकीकत उजागर कर दी। यहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती ललिता मांझी को अस्पताल पहुंचाने के लिए पण्डो जनजाति के लोगों को तीन किलोमीटर तक कंधों पर कांवर (झेलेगी) के सहारे पैदल चलना पड़ा। .

see more..

साधुओं की पिटाई मामले के आरोपी राकांपा नेता भाजपा में शामिल

17 Nov 2025 | 8:50 PM

मुंबई, 17 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में 2020 के पालघर साधुओं की पिटाई मामले के आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता काशीनाथ चौधरी अपने 4,000 से अधिक समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये हैं।.

see more..