Wednesday, Nov 19 2025 | Time 17:04 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


13 सितंबर को ज़ी सिनेमा पर होगा 'भीमा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई, 13 सितंबर (वार्ता) जी सिनेमा पर 13 सितंबर को फिल्म भीमा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।
ज़ी सिनेमा शुक्रवार, 13 सितंबर को रात 8 बजे 'भीमा' के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ इंसाफ और हिम्मत की एक बेहद दिलचस्प कहानी लेकर आ रहा है। सुपरस्टार गोपीचंद द्वारा अभिनीत भीमा, एक ऐसे रक्षक की कहानी है जो दुनिया से लड़ता है, और जिसने निर्दोषों की हिफाज़त करने और दुष्टों का नाश करने की ठान ली है।
एक्शन स्टार गोपीचंद ने कहा, भीमा सिर्फ एक फिल्म नहीं है; यह सदियों से चली आ रही अच्छाई और बुराई की जंग है। मेरा किरदार परशुराम की भावना को दर्शाता है - तेज, चुस्त और न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध। इस फिल्म में काम करना एक यादगार अनुभव रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भीमा के सफर से उतने ही प्रेरित होंगे, जितना मैं इसे निभाते वक्त हुआ था। मैं ज़ी सिनेमा पर इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर उत्साहित हूं। ये फिल्म मेरे दिल के करीब है, और मुझे उम्मीद है कि सभी 13 सितंबर को इसे देखेंगे।
मालविका शर्मा ने कहा, मैं ज़ी सिनेमा पर भीमा के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर रोमांचित हूं। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें जबर्दस्त एक्शन के साथ एक गहरी भावुक कहानी है जो सभी को पसंद आएगी। ऐसे दमदार एक्टर्स के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। मेरा मानना है कि दर्शक भीमा के सफर से जुड़ेंगे, जो अन्याय के खिलाफ एक रक्षक बनकर खड़ा होता है। मुझे उम्मीद है कि शुक्रवार, 13 सितंबर को सभी इस दमदार कहानी का मज़ा लेंगे।
प्रेम
वार्ता
More News

पूर्व नक्सल कमांडर कमांडर भूपति ने अन्य नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की

19 Nov 2025 | 3:50 PM

गढ़चिरौली, 19 नवंबर (वार्ता) पूर्व नक्सली कमांडर मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति ने अन्य माओवादियों से सशस्त्र संघर्ष छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है।.

see more..

‘थुरथु निर्गमना’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 21 नवंबर को ज़ी एक्शन पर होगा

19 Nov 2025 | 2:29 PM

मुंबई, 19 नवंबर (वार्ता) फिल्म ‘थुरथु निर्गमना’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 21 नवंबर, शाम 7:30 बजे, ज़ी एक्शन पर होगा।.

see more..

फिल्म 120 बहादुर का नया गाना ‘मैं हूं वो धरती मां’ रिलीज

19 Nov 2025 | 2:23 PM

मुंबई, 19 नवंबर (वार्ता) एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की आने वाली फिल्म 120 बहादुर का नया गाना ‘मैं हूं वो धरती मां’ रिलीज हो गया है।.

see more..

मनोरंजन जीनत जन्मदिन दो अंतिम मुंबई

19 Nov 2025 | 12:21 PM

जीनत अमान के अभिनय का सितारा निर्माता.-निर्देशक नासिर हुसैन की 1973 में प्रदर्शित फिल्म ‘यादों की बारात’ से चमका। बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की कामयाबी ने जीनत अमान को स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। फिल्म में उन पर फिल्माया यह गीत ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को ’आज भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है। वर्ष 1978 में जीनत अमान को महान शो मैन राजकपूर की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म के कुछ दृश्यों में जीनत अमान ने जमकर अंग प्रदर्शन किया हांलाकि इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई । यूं तो फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन सिने दर्शकों की नजर मे.

see more..

74 वर्ष की हुई जीनत अमान

19 Nov 2025 | 12:20 PM

मुंबई, 19 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जीनत अमान आज 74 वर्ष की हो गयी हैं।.

see more..