Thursday, Mar 20 2025 | Time 03:45 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को होगा

मुंबई, 15 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में नवाचार सोसायटी की ओर से 'राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन गुरुवार 16 जनवरी को होगा।
राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के शामिल होने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम नवाचार को सशक्त बनाना और महाराष्ट्र को उन्नत बनाने की अवधारणा पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि राज्य सहित पूरे देश से प्रौद्योगिकी, कृषि, सेवा क्षेत्र और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों से करीब एक हजार स्टार्टअप इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
समीक्षा, यामिनी
वार्ता