राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jan 15 2025 10:11PM संगीताचार्य पोटे को 2025 'वसंतोस्तव' पुरस्कार के लिए चुनाकोल्हापुर, 15 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के कोल्हापुर के जयपुर घराने के वरिष्ठ शास्त्रीय गायक, 'संगीताचार्य' पंडित सुधीर पोटे को इस वर्ष के प्रतिष्ठित 'वसंतोस्तव' पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसकी घोषणा बुधवार को पुणे के वसंतराव देशपांडे फाउंडेशन ने की।वसंतराव देशपांडे फाउंडेशन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुरस्कार के तहत एक 'मानपत्र' और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार वितरण समारोह 19 जनवरी को पुणे के 'वसंतोस्तव' संगीत महोत्सव में आयोजित किया जाएगा।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पोटे ने 'आनंद पर्व' सहित विभिन्न संगीत विचारों के आधार पर 22 कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक प्रस्तुत और निर्मित किया है।संगीताचार्य पोटे महाराष्ट्र राज्य विश्वकोश बोर्ड के संगीत विभाग के समन्वयक रहे हैं।अभय, उप्रेतीवार्ता