राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jan 16 2025 11:39AM फिल्म बैदेही में नजर आयेगी काजल राघवानी और मनीष तिवारी की जोड़ीमुंबई, 16 जनवरी (वार्ता) ड्रीम लैंड एटरटेमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म बैदेही में काजल राघवानी और मनीष तिवारी की जोड़ी नजर आयेगी। मनीषा तिवारी ने बताया कि फिल्म बैदेही ,सिनेमा घरो मे दस्तक देने के लिये तैयार है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म बैदेही बेजोड़ बनी है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। फ़िल्म बैदेही के निर्माता अरुण कुमार पांडेय हैं, जबकि लेखक वीरू ठाकुर हैं। मनीष तिवारी ने बताया फ़िल्म बैदेही के ट्रेलर और रिलीज की तारीख जल्द ही घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी फ़िल्म गीत संगीत, इमोशन के साथ फिट हैं। दर्शकों से अपील होंगी की ज़ब यह फ़िल्म रिलीज हो तो आप जरूर फ़िल्म देखे। निर्माता ने दावा किया है कि फिल्म बैदेही ऐसी फ़िल्म होंगी, जो भोजपुरी सिनेमा की छवि को बदलने का काम करेगी।प्रेमवार्ता