Wednesday, Mar 26 2025 | Time 03:19 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंबई पुलिस ने ‘वन रिंग’ मिस्ड कॉल को लेकर जारी किया अलर्ट

मुंबई, 29 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने एक अलर्ट जारी कर नागरिकों को ‘वन रिंग’ मिस्ड कॉल का जवाब न देने की चेतावनी दी है।
पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ‘वन रिंग’ घोटाला, मिस्ड कॉल देकर धोखा देने की एक भ्रामक रणनीति है।
अगर व्यक्ति वापस कॉल करता है, तो वह प्रीमियम-रेट लाइन से जुड़ जाता है, जिससे प्रति मिनट उस पर भारी शुल्क लगता है।
घोटालेबाज लक्ष्य की संपर्क सूची की प्रतिलिपि भी बना सकते हैं और यहां तक ​​कि बैंक या क्रेडिट कार्ड विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी भी चुरा सकते हैं अगर यह जानकारी फोन पर सेव की गई हैं।
पुलिस ने चेतावनी जारी कर कहा, “इस तरह की कॉल बेलारूस, लातविया, सर्बिया, वलपरिसो, विनियस और तंजानिया जैसे देशों से आती हैं।”
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे कभी भी संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय नंबरों का जवाब न दें या न ही वापस कॉल न करें, बल्कि, उस नम्बर को तुरंत ब्लॉक कर दें।
समीक्षा, उप्रेती
वार्ता