Wednesday, Mar 26 2025 | Time 04:02 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अजित पवार ने दिल्ली विस चुनाव में भाजपा की निर्णायक जीत पर बधाई दी

मुंबई 08 फरवरी (वार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार को निर्णायक जीत पर बधाई देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी -एपी(राकांपा-एपी) अध्यक्ष अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्री पवार ने कहा, “भाजपा की 40 से अधिक सीटों पर जीत दिल्लीवासियों के श्री मोदी के नेतृत्व पर व्यक्त किये गये भरोसे का प्रतीक हैं। दिल्ली में डबल इंजन वाली सरकार बनने से दिल्ली का समग्र विकास तेजी से होगा। अच्छी सड़कें, साफ पानी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्लीवासियों का अपनी राजधानी को पूर्ण विकसित शहर बनाने का सपना पूरा करेंगी।”
उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सफलता का श्रेय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों और चुनाव प्रबंधन कौशल को भी दिया। उन्होंने माना कि हालांकि पार्टी दिल्ली चुनाव में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा है।
उन्होंने जोर दिया कि इसका फोकस सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश भर के अन्य राज्यों में पार्टी की पहुंच बढ़ाने पर होगा।
अशोक
वार्ता