Wednesday, Apr 23 2025 | Time 00:55 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राघव जुयाल ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को अपना "गुरु" बताया

मुंबई, 20 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता राघव जुयाल ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को अपना "गुरु" बताया है।
राघव जुयाल अपनी आकर्षक ऊर्जा, सहज हास्य और अभिनय के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार फिर दिखाया है कि क्यों वे इंडस्ट्री में सबसे ज़मीनी और उभरती प्रतिभाओं में से एक हैं। हाल ही में किल के लिए बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल के लिए आइफा नामांकन पाने वाले राघव ने इंस्टाग्राम पर दो दिग्गज अभिनेताओं-अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल साझा किया और उन्हें अपना "गुरु" बताया।
अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और डॉ. संदेश मायेकर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए राघव ने आभार व्यक्त करते हुए लिखा:"मेरे गुरु। मैं हमेशा एक छात्र ही रहूंगा, बचपन से लेकर अब तक और हमेशा उनसे सीखता रहूंगा....
यह पोस्ट राघव के अपने वरिष्ठों के प्रति गहरे सम्मान और निरंतर सीखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एक डांस सनसनी के रूप में अपने शुरुआती दिनों से लेकर एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में खुद के लिए जगह बनाने तक, राघव की यात्रा प्रेरणादायक से कम नहीं रही है। अलग-अलग भूमिकाओं में सहजता से ढलने की उनकी क्षमता, चाहे वह किल जैसी एक्शन से भरपूर थ्रिलर हो या हल्की-फुल्की परियोजनाएँ, एक कलाकार के रूप में उनकी योग्यता को साबित करती हैं। उद्योग जगत के दिग्गजों के मार्गदर्शन और लगातार बढ़ते प्रशंसक आधार के साथ, राघव जुयाल निस्संदेह एक रोमांचक पथ पर हैं, जो आगे और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का वादा करता है।
प्रेम
वार्ता