राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Feb 20 2025 1:20PM टाप्स को प्रस्तुत कर गर्व महसूस कर रहे हैं ऋचा चड्ढा और अली फज़लमुंबई, 20 फरवरी (वार्ता) पावर कपल ऋचा चड्ढा और अली फज़ल लघु फिल्म टाप्स को प्रस्तुत कर गर्व महसूस कर रहे हैं।बॉलीवुड की पावर जोड़ी ऋचा चड्ढा और अली फजल ने यूटयूबर पर एलजीबीटीक्यू+ रिलेशनशिप ड्रामा ‘टाप्स’ प्रस्तुत किया है। आज प्रीमियर होने वाली यह फिल्म एक मार्मिक समलैंगिक प्रेम कहानी है। अरविंद कौलागी द्वारा लिखित और निर्देशित, यह मार्मिक लघु फिल्म सुधांशु सरिया के जन्मदिन के साथ मेल खाती है, जो भारतीय फिल्म उद्योग में 10 साल पूरे कर रहे हैं। सुधांशु सरिया ने कहा मैं अली को तब से जानता हूँ जब हम स्कूल में थे और मुझे उस प्यार और प्रामाणिकता पर बहुत गर्व है जिसके साथ ऋचा और वह अपना जीवन जीते हैं। इस फिल्म को प्रस्तुत करने में उनका हमारे साथ हाथ मिलाना इस फिल्म के लिए एक बेहतरीन जश्न मनाने जैसा है।अली फज़ल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म टाप्स का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, "हर रिश्ता अपनी अनूठी प्रेम भाषा के साथ आता है और जब ऋचा और मैंने यह फिल्म देखी, तो हम इस बात पर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सके कि इसने रिश्ते में होने की सच्चाई को कैसे दर्शाया है। यह हमारे साथ जुड़ गई। हमें टाप्स प्रस्तुत करने पर गर्व है।प्रेमवार्ता