राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Mar 3 2025 8:43PM सरकार ने विधानसभा में 6,486 करोड़ रुपये की पूरक मांगें पेश कीमुंबई 03 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को 6,486 करोड़ रुपये की पूरक मांगें पेश कीं। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार 10 मार्च को बजट पेश करेंगे। श्री पवार ने आज निचले सदन में पूरक मांगें पेश कीं जो बजटीय आवंटन से अधिक सरकार द्वारा मांगी गई अतिरिक्त धनराशि हैं। 6,486 करोड़ रुपये की मांगों में से 2,133.25 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए थे। पूरक मांगों में ग्रामीण विकास विभाग के लिए 3,006.28 करोड़ रुपये, उद्योग, बिजली और श्रम विभागों के लिए 1,688.74 करोड़ रुपये और शहरी विकास विभाग के लिए 590.28 करोड़ रुपये शामिल हैं। राज्य सरकार ने सहकारिता, विपणन और कपड़ा विभाग के लिए 313.93 करोड़ रुपये और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 412.36 करोड़ रुपये मांगे हैं।जांगिड़ अशोकवार्ता