Sunday, Apr 27 2025 | Time 21:55 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र: राकांपा (एसपी) विधायक बेड़ियों में जकड़े पहुंचे विधानसभा

मुंबई 03 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार (राकांपा-एसपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड हाथों में बेड़ियां बांधे विधान भवन पहुंचे।
परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।
उन्होंने बेड़ियां पहनकर विरोध जताते हुए कहा “संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया है।”
श्री आव्हाड ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा निर्वासित भारतीयों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की ओर भी ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
सोनिया
वार्ता