राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Mar 15 2025 11:07PM पिछले साल महाराष्ट्र में 2,706 किसानों ने आत्महत्या की: जाधवमुंबई 15 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव ने शनिवार को विधान परिषद में कहा कि पिछले साल एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2024 तक राज्य के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में 2,706 किसानों ने आत्महत्या की।उच्च सदन में सदस्यों शिवाजीराव गर्जे, अमोल मिटकरी और अन्य द्वारा पूछे गए तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए श्री जाधव ने कहा कि अमरावती संभाग में 1,069 और छत्रपति संभाजीनगर संभाग में 952 किसानों ने जलवायु परिवर्तन, सूखे, फसल की विफलता और कर्ज के कारण आत्महत्या की।उन्होंने बताया कि 2,706 मामलों में से 1,563 मामले योग्य पाए गए हैं और 1,101 किसानों के उत्तराधिकारियों को चेक के माध्यम से 30,000 रुपये और बैंक की मासिक आय योजना के माध्यम से 70,000 रुपये दिए गए हैं।संजयवार्ता