राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Mar 18 2025 3:53PM नागपुर में हिंसा की घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में, कई इलाकों में कर्फ्यूनागपुर 18 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद स्थिति नियंत्रण में है हालांकि कई इलाकों में फिलहाल कर्फ्यू लागू है।आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार को शहर में फैली हिंसा के बाद कोई नई घटना नहीं हुई है। घटना कल उस समय हुई , जब यह अफवाह फैली कि खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक का अपमान किया गया। हिंसा भड़कने के बाद शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने संवाददाताओं से कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है , हालांकि पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 (उपद्रव या खतरे की आशंका के मामले में तत्काल आदेश जारी करने की शक्ति) लागू करके सोमवार रात को प्रतिबंध लगा दिये थे। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे।अशोक,आशावार्ता