Sunday, Apr 27 2025 | Time 23:16 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर का नया गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज

मुंबई, 18 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म सिकंदर का नया गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज हो गया है।
'जोहरा जबीं' और 'बम बम भोले' के बाद अब मेकर्स ने गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज कर दिया है। इस गाने में स्वैग से भरे हुक स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं, जो पॉपुलर ‘डबके’ डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं। साथ ही, गाने का भव्य सेटअप इसे और भी ग्रैंड बना देता है। इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से पूरी स्क्रीन पर छा गए हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं। सलमान और रश्मिका के साथ तुर्की डांसर्स पूरी तरह से ताल मिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं, जिससे गाने में एक अलग ही चार्म जुड़ गया है। अहमद खान की कोरियोग्राफी कमाल की है, जिसमें तुर्की डांसर्स का टच इस पहले से ही एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना देता है।सिद्धांत मिश्रा के बनाए कैची मुखड़े और रिफ ने गाने का फील सेट कर दिया, वहीं समीयर के बोल हर बीट को गहराई और स्टाइल देते हैं। अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की जोशीली आवाज़ें गाने की एनर्जी को अगले स्तर पर ले जाती हैं, जिससे ये एक चार्टबस्टर और मस्ट-लिसन हिट बन जाता है।
सलमान इस ईद पर फिल्म सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है।इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
प्रेम
वार्ता