Thursday, Apr 24 2025 | Time 21:11 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र: हिंदू विधिज्ञ परिषद ने वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग की

कोल्हापुर, 22 मार्च (वार्ता) हिंदू विधिज्ञ परिषद (एचवीपी) ने शनिवार को मांग किया कि महाराष्ट्र सरकार को पिछले 17 वर्षों से सरकार को अपनी ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत न करने के कारण राज्य वक्फ बोर्ड को तत्काल भंग कर देना चाहिए।

यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी मंदिर अपनी-अपनी वेबसाइटों पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट प्रकाशित करते हैं, हालांकि, महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने पिछले 17 वर्षों से सरकार को अपनी ऑडिट रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

एडवोकेट इचलकरंजीकर ने आगे कहा कि दुर्भाग्यवश सरकार ने इस संबंध में वक्फ बोर्ड से भी कोई सवाल नहीं किया है। पिछले कुछ वर्षों में वक्फ बोर्ड द्वारा भूमि हड़पने की कई शिकायतें सामने आई हैं, जिसे देखते हुए यह मुद्दा बेहद गंभीर है।

इस मामले की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री दत्तात्रेय भरणे से लिखित शिकायत कर वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग की है।

अभय

वार्ता