Tuesday, Nov 18 2025 | Time 13:27 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शाहरुख खान के हमशक्ल प्रशांत वालदे ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर की खास बातचीत

मुंबई, 13 मई (वार्ता) शाहरुख खान के हमशक्ल और कई फिल्मों में उनके बॉडी डबल के रूप में काम कर चुके प्रशांत वालदे हाल ही में मनीष पॉल के लोकप्रिय पॉडकास्ट में बतौर मेहमान शामिल हुए।
इस दिलचस्प बातचीत में प्रशांत ने अपने यादगार सफर के कई किस्से साझा किए,जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 'ओम शांति ओम' के लिए ऑडिशन दिया और सुपरस्टार शाहरुख खान से पहली बार मुलाकात कैसे हुई।
जब मनीष ने पूछा कि ये सब कैसे शुरू हुआ, तो प्रशांत ने कहा,जूही चावला जी के साथ एक ऐड फिल्म करने के बाद मैं थोड़ा फेमस हो गया था, लोग मुझे कहने लगे थे कि जूनियर शाहरुख खान आ गया है। एक दिन डुप्लिकेट धरम जी ने मुझे 'ओम शांति ओम' के ऑडिशन के लिए भेजा।
प्रशांत ने आगे बताते हुए कहा, “जब मैं मेकअप रूम में था, तो एक असिस्टेंट आया और कहा कि फराह मैम बुला रही हैं। जब मैं वॉक कर रहा था तो हर कोई मुझे देखकर शाहरुख खान समझ बैठा। मैं अंदर गया, फराह मैम कॉल पर थीं, उन्होंने मुझे देखा और हैरानी से शाहरुख खान से मजाक में कहा 'तुम्हें यहां आने की ज़रूरत नहीं है, शाहरुख पहले ही आ गया है।’”
प्रशांत ने शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात को लेकर बताया,‘ओम शांति ओम’ के मेन असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे बुलाया और कहा कि सर बुला रहे हैं। उन्होंने मुझे शाहरुख सर से मिलवाया। मैंने शाहरुख सर को अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं एक डांस कोरियोग्राफर हूं। वहीं से यह सफर शुरू हुआ जो अब तक जारी है।
प्रेम
वार्ता
More News

महाराष्ट्र: भाजपा ने मॉब लिंचिंग मामले में आरोपी राकांपा नेता को पार्टी में शामिल करने के फैसले पर लगाई रोक

18 Nov 2025 | 12:33 AM

मुंबई, 17 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज देर शाम पालघर के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता काशीनाथ चौधरी को पार्टी में शामिल करने के अपने पहले के फैसले पर रोक लगा दी। काशीनाथ चौधरी पर 2020 में दो हिंदू साधुओं की मॉब लिंचिंग में शामिल होने का आरोप है।.

see more..

स्कूल कैंटीन में समोसा खाने के बाद पाँच छात्र अस्पताल में भर्ती

17 Nov 2025 | 11:33 PM

मुंबई, 17 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मुंबई में घाटकोपर स्थित एक निजी स्कूल के पाँच छात्रों को स्कूल कैंटीन से समोसा खाने के बाद संदिग्ध फ़ूड पॉइज़निंग के लक्षण दिखाई देने पर सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना घाटकोपर पश्चिम के इंद्रा नगर में साईनाथ रोड स्थित केवीके स्कूल में दोपहर लगभग 2:15 बजे हुई।.

see more..

धुले जिले के आदिवासी छात्रावास में नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या की

17 Nov 2025 | 11:23 PM

धुले, 17 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में धुले में पिंपलनेर कस्बे के एकलव्य सरकारी आदिवासी छात्रावास के शौचालय में प्रथम वर्ष की एक नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। हालाँकि, उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है जिससे यह पता चले कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

see more..

आदिवासी समाज की गर्भवती महिला ने कांवर में जन्मा बच्चा, लिव इन रिलेशनशिप के कारण मेडिकल रिकॉर्ड नहीं बना था

17 Nov 2025 | 10:50 PM

अंबिकापुर, 17 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ में सरगुजा संभाग के दूरस्थ क्षेत्र मैनपाट के तराई ग्राम कदनई में एक बार फिर बुनियादी सड़क सुविधा के अभाव ने प्रशासनिक दावों की हकीकत उजागर कर दी। यहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती ललिता मांझी को अस्पताल पहुंचाने के लिए पण्डो जनजाति के लोगों को तीन किलोमीटर तक कंधों पर कांवर (झेलेगी) के सहारे पैदल चलना पड़ा। .

see more..

साधुओं की पिटाई मामले के आरोपी राकांपा नेता भाजपा में शामिल

17 Nov 2025 | 8:50 PM

मुंबई, 17 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में 2020 के पालघर साधुओं की पिटाई मामले के आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता काशीनाथ चौधरी अपने 4,000 से अधिक समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये हैं।.

see more..