Sunday, Jun 15 2025 | Time 04:39 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


विधायक ने मुंबई सुरंग मछलीघर की निविदा प्रक्रिया की जांच की मांग की

मुंबई,13 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक एवं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में पूर्व नेता रईस शेख ने मंगलवार को बायकुला चिड़ियाघर में प्रस्तावित सुरंग मछलीघर के लिए संपूर्ण निविदा, बोली और अनुमोदन प्रक्रिया की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से जांच की मांग की।
श्री शेख ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर फायर सेफ्टी, जनसुरक्षा, प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और बीएमसी अधिकारियों पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि एक्वेरियम टेंडर में सिर्फ एक ही बोलीदाता था, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।
उन्होंने मीडिया से कहा कि केवल एक व्यक्ति के बोली लगाने से लगता है कि टेंडर में प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए हेराफेरी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोली लगाने वाली कंपनी बीएमसी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की फ्रंट कंपनी है और कहा कि प्रस्तावित एक्वेरियम पेंगुइन सेक्शन के सामने है, जहां रोज भारी भीड़ होती है, जिससे बड़ी सुरक्षा चिंता पैदा होती है।
श्रद्धा,आशा
वार्ता