Saturday, Jun 21 2025 | Time 17:14 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित

पुणे, 13 मई (वार्ता) महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएचएसबीएसएचएसई) ने आज दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए।
राज्य के सभी नौ क्षेत्रीय बोर्डों - पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण का परिणाम 94.10 प्रतिशत रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.71 प्रतिशत कम है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत हालांकि लड़कों की तुलना में 3.83 प्रतिशत अधिक रहा।
सभी संभागों में कोंकण संभाग सबसे अधिक 98.82 प्रतिशत परिणाम के साथ शीर्ष पर रहा जबकि नागपुर संभाग सबसे कम 90.78 प्रतिशत परिणाम के साथ सबसे नीचे रहा।
एमएचएसबीएसएचएसई के प्रमुख शरद गोसावी ने एक संवाददाता सम्मेलन में यहां बताया कि राज्य के नौ संभागीय बोर्डों से कुल 15,58,020 नियमित विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 15,46,579 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इनमें से इस वर्ष 14,55,433 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो 94.10 प्रतिशत है।
नवनी, अशोक
वार्ता