राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 13 2025 8:19PM कोल्हापुर के अंबाबाई मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागूकोल्हापुर 13 मई (वार्ता) पश्चिमी महाराष्ट्र देवस्थान समिति (डब्लूएमडीसी) ने करवीर निवासिनी श्री महालक्ष्मी (अंबाबाई) मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है और देवी श्री अंबाबाई के दर्शन के दौरान ढीले कपड़े पहनने पर रोक लगायी गयी है।इसी तरह जिले के पन्हाला तहसील में श्री ज्योतिर्लिंग मंदिर की देवस्थान समिति ने भी भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है।डब्लूएमडीसी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज से भक्तों को ढीले और छोटे कपड़े पहनने पर रोक है और इसके बजाय उन्हें पीठासीन देवता के दर्शन के लिए पारंपरिक कपड़े पहनने होंगे। भक्तों से सहयोग करने की अपील की गयी है।अशोकवार्ता