Saturday, Jun 21 2025 | Time 07:43 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


दुबई के साईं भक्त ने शिरडी साईं बाबा मंदिर को 24 लाख रुपये के सोने के अक्षर भेंट किए

शिरडी 13 मई (वार्ता) दुबई के एक साईं भक्त ने महाराष्ट्र में शिरडी के साईं बाबा मंदिर को आकर्षक कढ़ाई के साथ 270 ग्राम वजन का सोना 'ओम साईं' नाम चढ़ाया है।
साईं बाबा संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सोने के दान की कीमत 24 लाख 840 रुपये है। चूंकि द्वारकामाई साईं बाबा का स्थान है, इसलिए वहां 'ओम साईं' के सोने के अक्षर स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर संस्थान की ओर से दानकर्ता साईं भक्त को सम्मानित किया गया।
भक्त ने नाम न बताने का फैसला किया है।
अशोक
वार्ता