राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 15 2025 9:58PM पुणे एयरपोर्ट पर 10 करोड़ रु का मारिजुआना जब्त, तीन गिरफ्तारपुणे, 15 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के पुणे हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त कर इस मामले में बैंकॉक से आए दो लोगों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने बैंकॉक से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे दो लोगों को पूछताछ के लिये रोका और उनके सामान की जांच के दौरान उन्हें एक प्लास्टिक बैग में हाइड्रोपोनिक मारिजुआना मिला।जांच के दौरान दोनों ने बताया कि हाइड्रोपोनिक मारिजुआना मुंबई में एक व्यक्ति को बिक्री के लिए दिया जाना था। इस सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने मुंबई से एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से मारिजुआना भी जब्त किया।अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान में 10 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की गयी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त भांग की कीमत 10 करोड़ रुपये है। सैनी.श्रवण वार्ता