राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 17 2025 7:04PM भाजपा सांसद कुलकर्णी ने यशवंत बैंक में 150 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगायापुणे 16 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने शुक्रवार को फलटन स्थित यशवंत बैंक में 150 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाया और मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की। इस मामले में बैंक के पूर्व अध्यक्ष शेखर चरेगांवकर मुख्य आरोपी हैं। सुश्री कुलकर्णी ने दिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और मामले की सीबीआई जांच जरूरी है। उन्होंने घोटाले के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैंने यशवंत सहकार बैंक के कई जमाकर्ताओं से बात की। लोगों ने बैंक में जो जमा किया था, उसे वापस पाना असंभव हो गया है।'' जांगिड़वार्ता