Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:02 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्रःसड़क दुर्घटना में दंपति की मौत

नासिक, 17 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के शहर नासिक में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक दंपत्ति की मौत हो गई।
सतना पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना मालेगांव-सताना मार्ग पर सतना तालुका में लखमापुर के पास चिंचवाड़ फाटा के पास तब हुई, जब दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे। चांदवाड़ फाटा के स्पीड बम्प के पास उन्होंने मोटरसाइकिल की गति धीमी की, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें नितिन की मौके पर मौत हो गई जबकि कविता की अहिरे की मालेगांव के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में नितिन भानुदास अहिरे (38) और उनकी पत्नी कविता नितिन अहिरे (32) हैं। वे अहिरे तालुका के कुकाने के रहने वाले थे।
घटनास्थल से फरार ट्रक चालक के खिलाफ सतना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
श्रद्धा सैनी
वार्ता