राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 17 2025 5:28PM आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करना जरूरी: सुलेपुणे 17 मई (वार्ता) आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर भारत का कड़ा रुख और संदेश देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की शीर्ष नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान को बेनकाब करना जरूरी है। श्रीमती सुले ने शनिवार को यह अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का आभार जताया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान सीमा पार से लगातार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसे बेनकाब करना और इसकी असलियत उजागर करना जरूरी है। हम सभी तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारत इसके लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है।’’ उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को बार-बार दिखाया है कि वह देश की संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है। श्रीमती सुले महाराष्ट्र के बारामती से लोकसभा सांसद है। उन्होंने कहा, “बारामती क्षेत्र के लोगों के प्रतिनिधि के रूप में वैश्विक स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। यह केवल निर्वाचन क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए गए निरंतर विश्वास, अटूट प्यार और सेवा के अवसर के कारण ही संभव हो पाया है। इसके लिए हम उनके ऋणी हैं।” उन्होंने कहा, “हम सभी देशवासियों की ओर से आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”संतोष, सैनी, उनियालवार्ता