राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 17 2025 7:08PM अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए शाह जिम्मेदार: राउतमुंबई, 17 मई (वार्ता) शिवसेना :उद्धव बालासाहेब ठाकरे: (शिवसेना-यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दो दशक से अधिक पुराने भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना (भाजपा-सेना) गठबंधन को तोड़ने का आरोप लगाया।श्री राउत ने दावा किया कि जब श्री शाह दिल्ली आये, तो भाजपा और अविभाजित शिवसेना के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दिवंगत अरुण जेटली ने श्री शाह को दो दलों के बीच दूरियां पैदा करने के खिलाफ समझाने की कोशिश की थी और श्री शाह से कहा था कि शिवसेना उनकी पुरानी पार्टी मित्र है, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़े रहे।शिवसेना-यूबीटी नेता ने कहा कि श्री जेटली ने उन्हें बताया था कि उन्होंने श्री शाह को दो बार समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।शिवसेना सांसद ने भाजपा और श्री शाह पर देश में विपक्षी दलों को खत्म करने के लिए इस तरह के तरीके अपनाने का भी आरोप लगाया।उप्रेती.श्रवण वार्ता