राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 17 2025 7:08PM मुंबई अटल सेतु सी-ब्रिज पर डम्पर से टकराई कार, चालक की मौतमुंबई, 17 मई (वार्ता) मुंबई अटल सेतु सी-ब्रिज पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक डंपर को टक्कर मार दी, जिसके कारण कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय पुनीत सिंह माजरा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हादसे के समय मृतक शुक्रवार देर रात एक पार्टी से लौट रहा था। पुलिस ने मृतक के रक्त के नमूने लिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे के समय उसने शराब पी रखी थी या नहीं। सेवरी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह 2:30 बजे हुई। अधिकारी ने कहा कि मुंबई से पनवेल की ओर जा रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार पीछे से एक डंपर से टकरा गई। एक अधिकारी ने कहा कि कार चला रहे माजरा की मौके पर ही मौत हो गई।संतोष.संजय वार्ता