राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 17 2025 9:07PM सरकार ने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करने के लिए प्रतिनिधिमंडल का किया गठन: फडणवीसनागपुर, 17 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है।श्री फडणवीस ने यहां जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रतिनिधिमंडल में कई अनुभवी सांसद शामिल हैं जो पूरी दुनिया के सामने आतंकवाद प्रायोजित पाकिस्तान का पर्दाफाश करेंगे, जिससे सच्ची खबरें दुनिया के विभिन्न देशों तक पहुंच सकेंगी।गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के पास पाँच सशस्त्र आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमला किया गया था जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे।अभय, उप्रेती वार्ता