Sunday, Jun 15 2025 | Time 05:31 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


एमआईडीसी सोलापुर में तौलिया फैक्ट्री में आग लगने से तीन श्रमिकों की मौत

सोलापुर 18 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में सोलापुर शहर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में एक तौलिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग में तीन श्रमिकों की मौत हो गई है।
शनिवार को एमआईडीसी में सेंट्रल टेक्सटाइल मिल फैक्ट्री में लगी आग में तीन श्रमिकों की जलकर मौत हो गई।
बताया गया है कि कपड़ा फैक्ट्री का मालिक वहीं रहता है। धुआं निकलता देख इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया।
कुम्भारी उप केंद्र, मार्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सोलापुर जिला अस्पताल से सरकारी एंबुलेंस भेजी गईं।
पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन और दमकल विभाग ने अथक प्रयास किया।
जांगिड़
वार्ता