राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 19 2025 12:40PM स्टूडियो में डबिंग करते हुए संदीपा धर ने दिखाई अपनी एनर्जेटिक चार्म और मस्तीभरी स्पिरिटमुंबई, 19 मई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री संदीपा धर ने स्टूडियो में डबिंग करते हुए पनी एनर्जेटिक चार्म और मस्तीभरी स्पिरिट दिखायी है। संदीपा धर एक बार फिर काम पर लौट आई हैं और इस बार उन्होंने अपने काम में मस्ती का डबल तड़का लगा दिया है। संदीपा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर डबिंग सेशन के बिहाइंड-द-सीन वीडियो को शेयर किया है, जो वाकई में दिल जीत लेने वाला है। संदीपा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ,“दो अलग-अलग आवाज़ें बनाना सीख रही हूं... डब डब्ड डबिंग।” इस वीडियो में संदीपा न सिर्फ एक किरदार को दो अलग-अलग आवाज़ें दे रही हैं, बल्कि डबिंग स्टूडियो में मस्ती में डांस मूव्स करती भी नजर आ रही हैं। अपनी एनर्जेटिक एनर्जी और एक्सप्रेसिव वर्सेटिलिटी के लिए जानी जाने वाली संदीपा इस प्रोसेस में पूरी तरह डूबी हुई दिखती हैं। चाहे सीन सीरियस हो या कोई मज़ेदार लाइन , संदीपा हर बार पूरे जोश और चार्म के साथ उसे निभाती हैं और हमेशा अपनी फन-लविंग स्पिरिट को चैनलाइज़ करती हैं।संदीपा का यह वीडियो डबिंग जैसी अक्सर नज़रअंदाज़ की जाने वाली कला को न सिर्फ खूबसूरती से सामने लाता है, बल्कि उसमें उनका खास अंदाज़ भी जोड़ता है।प्रेमवार्ता