राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 6 2025 9:19PM अपने भारतीय होने पर गर्व करे- शेखावतपुणे, 06 जून (वार्ता) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता की जड़ें बहुत गहरी हैं। श्री शेखावत ने यहां रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के संगीत, नृत्य एवं रंगमंच आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात शासकों को भारत की इस संस्कृति और सभ्यता को समृद्ध करने की आवश्यकता थी लेकिन वे इस बाबत असफल रहे और इससे देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा “विभिन्न क्षेत्रों के गुरुओं ने उस काल में परंपरा को कायम रखा। आज दुनिया में भारत का अलग ही सम्मान हो रहा है। भारत की संस्कृति पुनः स्थापित हो रही है और आज इस संस्कृति और भारतीय होने पर गर्व करने का समय है।” उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, कला, ज्ञान, विज्ञान, वास्तुकला ने दुनिया को अद्भुत तरीके से योगदान दिया है। दुनिया में सभ्यताएं समय के साथ खत्म हो रही हैं जबकि भारत में सभ्यता और संस्कृति हजारों वर्षों से प्रवाहमान रही है। इस प्रवाह को जीवित रखने में विभिन्न क्षेत्रों के गुरुओं ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय इन क्षेत्रों में विभिन्न तत्वों को प्रोत्साहित, प्रेरित और सहायता करना जारी रखेगा। इंटरनेट क्रांति के बाद ‘बौद्धिक प्रदूषण’ की चुनौती उत्पन्न हुई है। इसीलिए हमारी समृद्ध परंपराओं को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सरकार और समाज के स्तर पर प्रयास करने होंगे।नवनी अशोकवार्ताIn the pre-independence period, the British tried to attack it. After independence, the rulers needed to enrich this culture and civilization, but they failed and India suffered a great loss. He said that "Gurus" from various fields maintained the tradition during that period. Today, India is being respected differently in the world. India's culture is being reestablished, and today is the time to be proud of this culture and being Indian, said Shekhawat speaking at a programme organised by Rambhau Mhalgi Prabodhini with music, dance and theater artists in Pune.He further said, Indian culture, art, knowledge, science, architecture, have contributed to the world in a way that is amazing. "While civilization in the world is dying over time, civilization and culture have remained in flux in India for thousands of years. Gurus from various fields have made a great contribution to keep this flow alive," he added. "The Ministry of Culture will continue to encourage, inspire and help various elements in these fields. After the internet revolution, the challenge of intellectual pollution has arisen. Efforts will have to be made at the government and society levels to transmit our rich traditions to the new generation," he added. UNI SP RN