राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 7 2025 2:19PM पुलिस ने ड्राइवर को चाकू मारने के आरोप में फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कियामुंबई, 07 जून (वार्ता) बॉलीवुड फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता पर वेतन विवाद को लेकर अपने ड्राइवर को चाकू मारने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।मुंबई पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार रात मुंबई के अंधेरी इलाके में सागर संजोग बिल्डिंग में गुप्ता के आवास पर हुई।पुलिस सूत्रों ने कहा पीड़ित चालक मोहम्मद लश्कर (38) पिछले तीन वर्षों से गुप्ता के यहां चालक के तौर 23 हजार रुपये मासिक पगार पर काम कर रहा था। हालांकि गुप्ता पर आरोप है कि वह कभी भी समय पर पगार नहीं देता, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता था। गुप्ता ने लश्कर को पिछले महीने का वेतन भी नहीं दिया और उसे नौकरी से निकाल दिया।पांच जून को जब लश्कर ने अपना बकाया वेतन मांगा, तो गुप्ता ने कथित तौर पर भुगतान करने से इनकार कर दिया और रसोई से चाकू उठाकर लश्कर पर कई वार किये।वरसोवा पुलिस थाने में गुप्ता के खिलाफ कल भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि वरसोवा पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्ता को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने थाने में पेश होने के लिए समन जारी किया है।उप्रेतीवार्ता