राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 10 2025 9:14PM लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत करेगा बम्बई हाईकोर्टमुंबई 10 जून (वार्ता) बम्बई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को घोषणा की कि पांच निर्दिष्ट पीठों से जल्द ही अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होगी।मुख्य न्यायाधीश आराधे और न्यायमूर्ति संदीप वी मार्ने की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान यह घोषणा की गयी, जब अधिवक्ता मैथ्यूज जे नेदुम्परा ने अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग करने वाली जनहित याचिका (पीआईएल) का उल्लेख किया।नेदुम्परा की ओर से पेश अधिवक्ता सुभाष झा ने तत्काल सुनवाई के लिए दबाव डाला। उन्होंने न केवल उच्च न्यायालय में बल्कि अधीनस्थ न्यायालयों में भी ऑडियो-विजुअल बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर बल दिया।श्री झा ने टिप्पणी की कि दिल्ली की निचली अदालतों में ऐसी तकनीक पहले से ही उपयोग में है और आज के समय में यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है।न्यायमूर्ति अराधे ने कहा, “हमने पर्याप्त प्रगति की है। पूर्ण न्यायालय ने कुछ अदालतों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। तकनीकी व्यवस्था की जा रही है। पहले पांच अदालतें लाइव होंगी।”अशोकवार्ता