Thursday, Jul 17 2025 | Time 20:28 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


भूख हड़ताल के बीच पूर्व मंत्री बाचू कुडू की तबीयत बिगड़ी

अमरावती, 11 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में भूख हड़ताल के चौथे दिन बुधवार को पूर्व राज्य मंत्री बाचू कुडू की तबीयत बिगड़ गयी।
रिपोर्ट के अनुसार, उनका वजन दो किलोग्राम कम हो गया है, रक्तचाप गिर गया है और उनका रक्त शर्करा का स्तर बढ़ गया है, जिससे उनकी स्थिति को लेकर गंभीर चिंतायें बढ़ गयी हैं। दवा लेने की चिकित्सकीय सलाह के बावजूद श्री कुडू ने पूरा इलाज कराने से इनकार कर दिया है।
जिला कलेक्टर आशीष यारिकर और जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने श्री कुडू से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें चिकित्सा सहायता लेने के लिये राजी किया। उनके हस्तक्षेप के बाद श्री कुडू रक्तचाप की दवा लेने के लिए सहमत हो गये, लेकिन वह अपना विरोध जारी रखने पर अड़े रहे।
अधिकारियों ने भूख हड़ताल स्थल पर जाकर श्री कुडू की मांगों पर चर्चा की, जिसमें सामान्य ऋण माफी, पांच हजार रुपये का मासिक मानदेय, विकलांग व्यक्तियों के लिये छह हजार रुपये प्रति माह और 17 अन्य मांगें शामिल हैं।
पूरे राज्य में इस विरोध प्रदर्शन को व्यापक समर्थन मिला है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने श्री कुडू से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा, विधायक रोहित पवार 11 जून को गुरु कुंज मोजारी में भूख हड़ताल में शामिल होने और उसका समर्थन करने वाले हैं।
श्री कुडू का दृढ़ संकल्प लोगों के बढ़ते ध्यान के बीच प्रदर्शनकारियों की मांगों पर प्रतिक्रिया देने के लिए अधिकारियों पर बढ़ते दबाव को दर्शाता है।
श्री कुडू 29 जून 2022 तक महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री रहे। वह प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक हैं और अचलपुर सीट से विधानसभा के सदस्य हैं। वह वर्ष 2004 से 2019 तक लगातार चार बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गये हैं।
समीक्षा.श्रवण
वार्ता