राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 11 2025 5:45PM मुंबई हाउसिंग घोटाला- एक महिला गिरफ्तारमुंबई, 11 जून (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक आवास योजनाओं की आड़ में मुंबई के प्रमुख इलाकों में सस्ते फ्लैट देने का वादा करके लोगों से 1.22 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस मामले में डिंडोशी पुलिस ने आरोपी बेला डिूसजा को गिरफ्तार कर लिया है। वह कथित तौर पर महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में खुद को पेश कर शहर के जोगेश्वरी, गोरेगांव, माहिम और बांद्रा इलाके में सस्ते फ्लैटों का वादा कर रही थी।पुलिस ने मामले में तीन अन्य आरोपियों की पहचान केदार साटम, जितेंद्र राठौड़ और गिरीश राव के तौर पर की है, जो अभी फरार चल रहे हैं। चारों पर धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।नवनी.श्रवण वार्ता