राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 11 2025 6:38PM शिवसेना यूबीटी ने निकाली ट्रैक्टर रैलीमुंबई, 10 जून (वार्ता) शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर राज्य की महायुति सरकार द्वारा किसानों से किए गए प्रमुख वादों को पूरा करने में विफलता का विरोध किया। यह रैली “क्या हुआ तेरा वादा” नाम से सप्ताह भर चलने वाले आंदोलन का हिस्सा थी। इसका उद्देश्य पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के अधूरे आश्वासनों को जनता के सामना लाना था। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में यह रैली क्रांति चौक से शुरू हो दिल्ली गेट के पास संभागीय आयुक्त कार्यालय पर समाप्त हुयी।नवनी अशोकवार्ता