राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 11 2025 9:14PM धर्म परिवर्तन के दबाव से व्यथित गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, तीन गिरफ्तारसांगली 11 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में सांगली जिले के कुपवाड़ में हतप्रभ कर देने वाली वाली घटना में सात महीने की गर्भवती महिला ने कथित तौर पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के लगातार दबाव से तंग आकर बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका की पहचान रुतुजा सुकुमार राजगे (27) के रूप में हुई है, जो सात महीने की गर्भवती थी। उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए उसके पति और ससुराल वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति सुकुमार, ससुर सुरेश और सास अलका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।अशोकवार्ता