राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 13 2025 6:28PM अहमदाबाद विमान दुर्घटना: सेना की दक्षिणी कमान ने बचाव अभियान के लिए सैनिकों को किया तैनातपुणे, 12 जून (वार्ता) दक्षिणी कमान के तत्वावधान में अहमदाबाद छावनी से सैनिकों को गुरुवार को अहमदाबाद के निकट विमान दुर्घटना के तत्काल बाद आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया। तत्परता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए सैनिकों ने दुर्घटना स्थल पर तेजी से प्रवेश करने के लिए छावनी की चारदीवारी के एक हिस्से को तोड़ दिया। नागरिक प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अन्य प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं के साथ निकट समन्वय में बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया। सभी रैंकों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, अनुकरणीय संयुक्त कौशल, अडिग संकल्प और एक दृढ़ मिशन-पहले लोकाचार का प्रदर्शन किया जो भारतीय सेना की भावना को परिभाषित करता है। प्रेस विज्ञप्ति में दक्षिणी कमान पुणे ने कहा कि भारतीय सेना राष्ट्रीय आपात स्थितियों और आपदाओं के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। गौरतलब है कि लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई-171, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।सैनीवार्ता