Friday, Jul 18 2025 | Time 18:37 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पवार ने पालकी के दौरान वारकरियों के लिए आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

पुणे, 14 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को मुंबई के विधान भवन में श्री क्षेत्र देहू और श्री क्षेत्र आलंदी की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में श्री पवार ने आषाढ़ी पालकी समारोह के दौरान वारकरियों (भक्तों) को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने पालकी के आधार, ठहरने के स्थान और पूरे पालकी मार्ग पर आवश्यक सुविधायें प्रदान करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार समारोह के लिए आवश्यक धन उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के आसार के कारण, ठहरने के स्थानों पर आराम के लिए आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए। चूंकि पहाड़ की ओर दिवे घाट में खुदाई चल रही है, इसलिए उन्होंने बारिश के कारण सड़क पर पत्थर न गिरें, इसके लिए बैरिकेड लगाने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने घाट क्षेत्र में पालकी देखने से नागरिकों को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उंडावाडी कडेपत्थर में बारामती की ओर जाने वाले पुराने तुकाराम महाराज पालकी मार्ग पर अवरोध को हटाया जाना चाहिए, सड़क पर गड्ढे भरे जाने चाहिए और ये सभी काम शीघ्रता से पूरे किए जाने चाहिए।
संतोष.श्रवण
वार्ता
More News
कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ज्ञान और उससे मिलने वाले आत्म-सम्मान का उत्सव रहा है

कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ज्ञान और उससे मिलने वाले आत्म-सम्मान का उत्सव रहा है

18 Jul 2025 | 12:43 PM

मुंबई, 18 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) हमेशा से ज्ञान और उससे मिलने वाले आत्म-सम्मान का उत्सव रहा है।

see more..