Thursday, Jul 17 2025 | Time 20:20 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पाक सेना प्रमुख को अमेरिका द्वारा आमंत्रित करना एक कूटनीतिक झटका - सामना

मुंबई, 14 जून (वार्ता) उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने शनिवार को पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर को सेना दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के अमेरिका के फैसले के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की।
पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक तीखे संपादकीय में इस कदम को 'बड़ी कूटनीतिक विफलता' और 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का अपमान' करार दिया गया है। संपादकीय में अमेरिका पर आतंकवाद के कथित समर्थन के लिए पाकिस्तान को अलग-थलग करने के भारत के वैश्विक प्रयासों को कमजोर करने का आरोप लगाया गया है। इसमें इस आमंत्रण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जारी भारत की लड़ाई को कमजोर करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास बताया गया है।
इस लेख में जनरल मुनीर के हिंदुओं को खुलेआम गाली देने के इतिहास को उजागर किया गया है और सवाल किया गया है कि इस सम्मान के बावजूद भाजपा के हिंदुत्व समर्थक कैसे चुप रह सकते हैं।
सामना ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी की आलोचना करते हुए कहा, “मुनीर को विशेष रूप से आमंत्रित करके अमेरिका ने भारत के जख्मों पर नमक छिड़का है। यह सब मोदी की निगरानी में हो रहा है। अगर कोई कहता है कि मोदी शासन के 11 साल बर्बाद हो गए, तो इसमें क्या बुराई है?”
संपादकीय में याद दिलाया गया है कि कैसे ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना द्वारा मारे जाने से पहले पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियों ने पनाह दी थी, फिर भी अमेरिका अब उसी सैन्य प्रतिष्ठान के प्रमुख को आधिकारिक मान्यता दे रहा है।

सैनी
वार्ता