राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 14 2025 11:00PM महाराष्ट्र ड्रग्स मामले में यूएई से निर्वासित आरोपी पुलिस हिरासत मेंमुंबई, 14 जून (वार्ता) महाराष्ट्र की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने शनिवार को राज्य में 252 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बनाने में कथित संलिप्तता के लिए संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित आरोपी ताहिर सलीम डोला को पुलिस हिरासत में भेज दिया। सांगली में अवैध मेफेड्रोन विनिर्माण इकाई चलाने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा वांछित डोला को शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया गया। इससे पहले शहर की पुलिस ने सोलापुर के एक कारखाने से 256 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था। इसके बाद, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में प्रमुख आरोपी डोला के खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया और उसे यूएई से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उसे शुक्रवार को अबू धाबी के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के समन्वय से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। समन्वित अभियान में अबू धाबी में राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के साथ घनिष्ठ सहयोग शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप 27 जनवरी को डोला की गिरफ्तारी हुई और उसके बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रत्यर्पण किया गया। यह जांच 15 फरवरी, 2024 को कुर्ला में एक महिला को 641 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार होने बाद शुरू की गई थी। इसके बाद मीरा रोड में छापेमारी में तीन किलोग्राम और सोलापुर के एक संयंत्र में 126 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। अब तक 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से तीन को गुजरात में गिरफ्तार किया गया है। डोला कथित तौर पर विदेश से सोलापुर संयंत्र का प्रबंधन देख रहा था, तथा दो वर्षों तक हर 10 दिन में लगभग 200 किलोग्राम मेफेड्रोन का उत्पादन कर रहा था। मादक पदार्थ के साथ-साथ चार करोड़ रुपए की नकदी भी जब्त की गई। जांच में ताहिर के पिता सलीम डोला का भी मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में नाम सामने आया।अभय सैनीवार्ता