Thursday, Jul 17 2025 | Time 20:52 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


प्रभास की ‘द राजा साब’ के लिए बना 41,256 स्क्वायर फीट का हवेली सेट

मुंबई, 15 जून (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ के लिए 41,256 स्क्वायर फीट का हवेली सेट बनाया गया है।
रिबेल स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजा साब का भूतिया हवेली सेट, 41,256 स्क्वायर फीट में बना है।इस भव्य हवेली को जाने-माने आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने डिजाइन किया है।
राजीवन ने कहा, हमने बस डरावना दिखाने के लिए सेट नहीं बनाया। हमने ऐसा कुछ रचा जो महसूस हो सके। हम चाहते थे कि जो भी इसमें कदम रखे, वो उसी पल इसकी गिरफ्त में आ जाए।”
मारुति, जो अपने यूनीक हॉरर-फैंटेसी टच के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने स्केल और इमोशन को मिलाकर एक ऐसा अनुभव रचा है जो स्क्रीन पर नहीं, सीधे नसों में दौड़ता है।यहाँ हर पत्थर, हर परछाईं, हर दीवार का शेड सब कुछ खास तौर पर इस अनुभव को गहरा बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यहां तक कि फर्श तक डर पैदा करता है।
‘द राजा साब’, पीपुल मीडिया फैक्ट्री द्वारा प्रस्तुत और विस्वा प्रसाद द्वारा निर्मित है। यह फिल्म पांच दिसंबर 2025 को पांच भाषा तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। इस फिल्म का संगीत थमन एस का है।
प्रेम
वार्ता