Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:19 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नगरनिगम चुनावों में भ्रष्ट तरीकों से जीत के लिए तैयारी में फडणवीस , राउत ने लगाया आरोप

मुंबई 15 जून (वार्ता) शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया कि जिस तरह से उन्होंने विधानसभा चुनाव में धोखाधड़ी करके जीत हासिल की है, उसी तरह वह आगामी नगर निगम चुनाव भी भ्रष्ट तरीकों से जीतने की तैयारी शुरू कर रहे हैं।
श्री राउत ने श्री फडणवीस की तुलना ‘मदारी’ से करते हुए कहा “उनके पास सत्ता, पैसा, बिल्डर लॉबी है और इसलिए, वह भ्रष्टाचार कर सकते हैं और सभी को नचा सकते हैं। लेकिन ठाकरे ब्रांड मुंबई और महाराष्ट्र का ब्रांड है, और नरेंद्र मोदी हो या अमित शाह हो अथवा फडणवीस, इस ब्रांड को खत्म नहीं कर सकते।” उन्होंने जोर दिया कि ठाकरे ब्रांड अजेय है।
उन्होंने कहा, “मोदी, शाह और फडणवीस ने चाहे किसी बड़े बिल्डर लॉबी से पैसे जुटाए हों या नहीं, वे इस ब्रांड का मुकाबला नहीं कर सकते। अगर राजनीति को अलग रखें, तो लोगों के मन में पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे और उनके परिवार के लिए अभी भी बहुत सम्मान है, क्योंकि ठाकरे परिवार ने महाराष्ट्र और मराठी लोगों के लिए बलिदान दिया है और लड़ाई लड़ी है।” उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव धोखाधड़ी से जीते गए थे और नगर निगम चुनावों के लिए भी इसी तरह की तैयारी चल रही है, लेकिन लोग समझदार हैं।
अशोक
वार्ता