Tuesday, Jul 8 2025 | Time 13:06 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नांदेड़ के लिये ‘येलो अलर्ट’ जारी

मुंबई, 17 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में मुंबई के मौसम विज्ञान केंद्र ने नांदेड़ जिले में 19 और 20 जून को बेहद खराब मौसम का अनुमान जताते हुये ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
मौसम विभाग के यहां जारी परामर्श के मुताबिक जिले के विभिन्न हिस्सों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवायें चलने, हल्की से मध्यम-बारिश और गरज के साथ भारी बारिश तक होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखते हुये जिला प्रशासन ने जनता और संबंधित संस्थानों के लिए व्यापक सुरक्षा निर्देश जारी किये हैं। इसमें कहा गया है कि नागरिकों को सलाह दी जाती है कि अगर गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान हो तो वे गैर जरूरी यात्रा से बचें।
जिला प्रशासन के परामर्श के मुताबिक घर और बाहर दोनों ही जगहों पर लाेगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों से कहा गया है कि अगर वे बाहर हैं, तो किसी भी खतरनाक स्थिति में किसी बड़ी इमारत या अन्य सुरक्षित जगह में तुरंत शरण लेने के साथ पेड़ों के नीचे, टेंट, धातु की संरचनाओं या टावरों के पास कभी खड़े न हों।
परामर्श में कहा गया है कि लोग अगर घरों के अंदर हैं, तो उन्हें बालकनी, छत, खिड़कियों और दरवाज़ों से दूर रहने के लिये कहा गया है। उन्हें बिजली के हर तरह के उपकरणों और जल स्रोतों से दूर रहने के लिये भी कहा गया है।
नवनी.श्रवण
वार्ता