राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 17 2025 6:13PM नीरज सर से मिली सीख आज भी ज़िंदगी का हिस्सा है : करण टैकरमुंबई, 17 जून (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर का कहना है कि निर्देशक नीरज पांडेय से मिली एक सीख आज भी उनकी जिंदगी का हिस्सा है। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करण टैकर इस शो में दोबारा फ़ारूक़ अली की दमदार भूमिका में लौटे हैंऔर इस बार वो सिर्फ रॉ एजेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल योद्धा बनकर सामने आ रहे हैं। यह किरदार करण के टॉप फैन-फेवरेट रोल्स में से एक बन चुका है। लेकिन इस मिशन में सिर्फ एक्शन नहीं, एक और चीज़ है जो करण के दिल के बेहद करीब है उनका नीरज पांडे से गहरा कनेक्शन। करण टैकर ने कहा, नीरज सर से स्क्रिप्ट मिलना मतलब आधी जंग जीत लेना। टेलीविजन के बाहर यही मौका मैं ढूंढ रहा था और ये कोलैबोरेशन जैसे मेरे लिए बना ही था! और फिर आया वो एक सीख जो करण कभी नहीं भूलते! ‘स्पेशल ऑप्स 1’ के बाद नीरज सर ने उनसे पूछा ,यदि लोगों को शो पसंद नहीं आता, तब भी तुम्हें ये अनुभव उतना ही अच्छा लगता। करण टैकर ने कहा, हाँ, क्योंकि मुझे शूटिंग में मज़ा आया। तब नीरज पांडेय कहा ,किसी भी प्रोजेक्ट से असली कमाई वही है जो तुमने उसे करते वक़्त महसूस किया।प्रेमवार्ता