राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 17 2025 10:08PM स्पा मालिक से 43 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्जमुंबई 17 जून (वार्ता) मुंबई पुलिस ने नड़ोसी शहर नवी मुंबई में एक स्पा मालिक से कथित रूप से पांच साल की अवधि में धमकी और भयादोहन के जरिए 43.46 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस मामले की पुष्टि की।सानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने कथित तौर पर महिला व्यवसायी को निशाना बनाया और उसे धमकी दी कि वे अपने स्पा सेंटर में कथित अवैध गतिविधियों की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दे देंगे। धमकी का लाभ उठाते हुए दोनों ने कथित तौर पर 50,000 रुपये का एक निश्चित मासिक ‘हफ्ता’देने की मांग की। मई 2020 से अप्रैल 2025 तक लगातार जबरन वसूली का क्रम चला और पीड़िता से कुल 43,46,701 रुपये की अवैध वसूली की गयी।उन्होंने बताया कि लंबे समय से चल रहा उत्पीड़न गत रविवार को उस समय चरम पर पहुंच गया जब पीड़िता ने औपचारिक रूप से सानपाड़ा पुलिस से संपर्क किया और आरोपियों के खिलाफ विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।पुलिस मामले की जांच कर रही है।अशोकवार्ता